logo

लखनऊ: पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन की लखनऊ टीम ने आज पारिवारिक मिलन समारोह बड़े धूम धाम और उत्साह के साथ मनाया।

लखनऊ : होली के पावन अवसर पर पूर्व सैनिकों की संगठन पुर्व संयुक्त संगठन
PSSS की लखनऊ टीम ने आज पारिवारिक मिलन समारोह बड़े धूम धाम और उत्साह के साथ बख्शी के तालाब स्थित फौजी रिजोर्ट में मनाया। लगभग ११० फौजी परिवार के ५०० सदस्यों एवं वीर नारियां ने कार्यक्रम में शामिल हुएं। कार्यक्रम का मंच संचालन रामेश्‍वरम इंटरनेशनल एकेडमी के प्रधानाचार्य वेटरन श्री संजय कुमार जी ने किया।
कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष यूपी पूर्व माननीय कैप्टन ए के द्विवेदी जी, यूपी मध्य क्षेत्र माननीय ए बी सिंह जी, संयुक्त सचिव मध्य यूपी माननीय आर बी सिंह जी ,जिलाध्यक्ष कानपुर माननीय के पी चौहान जी, संरक्षक रायबरेली माननीय आर पी शुक्ला जी, सचिव रायबरेली माननीय अजय सिंह जी तथा लखनऊ टीम के सदस्यों ने अपनी जीवन संगिनी एवं बच्चों के साथ शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। लखनऊ टीम की तरफ से सभी बाहर से आये अतिथियों, सदस्यों एवं परिवारों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत सरस्वती वन्दना से वैष्णवी राज तिवारी और ईवा राज तिवारी ने किया। वीर जवानों पर कविता के साथ कार्यक्रम को भव्य स्वरूप जाने माने गीतकार श्री उमेश चांदना जी ने अपने गीतों के साथ किया किया। संगीनियों ने गीतों ‌एवं भजनों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सभी परिवारों को संगठन की तरफ से मेमेंटो भेंट करते हुए सम्मान किया गया। पूर्वी क्षेत्र अध्यक्ष कैप्टन अरुण कुमार द्विवेदी जी, मध्य क्षेत्र सचिव वेटरन राम बहादुर सिंह जी, रायबरेली के संरक्षक आदरणीय राम प्रताप शुक्ला जी एवं जिलाध्यक्ष कानपुर फ्लाईट लेफ्टीनेंट कृष्ण प्रकाश सिंह चौहान जी ने उपस्थित परिवारों को संबोधित किया। यू पी मध्य के अध्यक्ष फ्लाईंग आफिसर अजमेर बहादुर सिंह ने पारिवारिक मिलन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से पारिवारिक एकजुटता के साथ साथ संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। संगठन के युवा सदस्य वेटरन राज तिवारी जी ने सभी युवा पूर्व सैनिक साथियों से संगठन विस्तार के लिए अपनी ऊर्जा लगाते हुए कम से कम पांच युवा सदस्य जोड़ने का आवाहन किया। जिलाध्यक्ष लखनऊ वेटरन सुरेन्द्र नाथ यादव जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उत्तम जलपान एवं स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था आयोजक मंडल द्वारा की गई थी।

38
1072 views